चमोली। पहाड़ों पर लगातार सड़क हादसे हो रहे हैं। आए दिन हो रहे हादसों में खासा जानमाल का खतरा होता है। यहां आदिबद्री मार्ग पर एक वाहन दुर्घटनाग्रस्त होकर गहरी खाई में गिर गया। हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई। सूचना के बाद सूचना पर एसडीआरएफ की रेस्क्यू टीम घटनास्थल पर पहुंची और रेस्क्यू अभियान चलाया। बताया जा रहा है कि चालक अपने वाहन से कर्णप्रयाग से गैरसैंण मार्ग पर जा रहा था, तभी अचानक आदिबद्री मार्ग पर वाहन अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरा।