उत्तराखण्डः बांग्लादेश में हिन्दुओं के उत्पीड़न के विरोध में प्रदर्शन! राष्ट्रपति को भेजा ज्ञापन, सुरक्षा की उठाई मांग

Spread the love

जसपुर। बांग्लादेश में हिंदुओं के साथ हो रही बर्बरता और हिंदुओं की सुरक्षा की मांग को लेकर आज़ जसपुर में हिंदू संगठनों ने पूर्व विधायक डॉ. शैलेन्द्र मोहन सिंघल के नेतृत्व में सैकड़ों की संख्या में हिन्दू कार्यकर्ताओं ने एसडीएम कार्यालय पहुंचकर प्रदर्शन किया और जमकर नारेबाजी की। भाजपाइयों ने कहा कि किसी भी कीमत पर हिंदुओं का उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। कहा कि बांग्लादेश में जिस तरह राजनीति में तख्ता पलट होते ही अन्य समुदाय के लोगों द्वारा जिस तरीके से धार्मिक स्थल हो या हिन्दू समुदाय की सम्पत्तियों को तहस-नहस कर उनपर जानलेवा हमला किया जा रहा है। इतना ही नहीं हिन्दु समुदाय के लोगों को बर्बरता से मारा जा रहा है। एसडीएम के माध्यम से महामहिम राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा। उन्होंने कहा की हिंदुओं को बांग्लादेश से सुरक्षित निकाला जाए और उन्हें हर तरह से सुरक्षा प्रदान की जाए।


Spread the love