उत्तराखण्डः अब रामनगर स्थित रिजॉर्ट में घुसा बाघ! सीसीटीवी कैमरे में चहलकदमी करते दिखा, लोगों में दहशत

Spread the love

रामनगर। उत्तराखण्ड में बाघ का आतंक लगातार जारी है। ताजा मामला रामनगर वन प्रभाग अंतर्गत पड़ने वाले मोहान क्षेत्र से सामने आया है, यहां एक रिजॉर्ट में बाघ घुस आया। बाघ के रिजॉर्ट में घुसने का वीडियो सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। दरअसल तीन दिन पहले यानी 26 दिसंबर को रामनगर के मोहान स्थित कबीला रिजॉर्ट में बाघ देखा गया है। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर भी खूब वायरल हो रहा है। पर्यटकों और राहगीरों की सुरक्षा की दृष्टि से वन विभाग की संयुक्त टीम ने गश्त बढ़ाई है। साथ ही पर्यटकों से उस क्षेत्र में वाहनों को न रोकने के साथ ही न रुकने की हिदायत दी गई है। रामनगर वन प्रभाग के कोसी रेंज के अंतर्गत पड़ने वाले मोहान क्षेत्र में एक रिजॉर्ट में एक टाइगर घुस गया। उक्त टाइगर का वीडियो रिजॉर्ट में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। वीडियो में रिजॉर्ट के अंदर बाघ को देखकर रिजॉर्ट स्वामियों के भी होश उड़ गए। जिसके बाद इसकी सूचना रिजॉर्ट प्रबंधन द्वारा वन विभाग को दी गयी। आपको बता दें कि इस बाघ की मोहान और इससे लगते आसपास के क्षेत्रों में लगातार मूवमेंट देखी जा रही है। इससे ग्रामीणों में भी डर का माहौल बना हुआ है।


Spread the love