देहरादून। राज्य में कोरोना की रफ्तार में कमी आई है लेकिन अब भी खतरा टला नही है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार बीते 24 घण्टो में राज्य में 1618 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। वही आज 7 कोरोना संक्रमितों की मौत भी हुई है।
वही दैनिक पॉजिटिविटी रेट की बात करें तो 06.30 फ़ीसदी पर पहुंच गई है।
जिनमें देहरादून जिले से 505 ,हरिद्वार से 201 , नैनीताल जिले से 90, उधमसिंह नगर से 167 , पौडी से 72, टिहरी से 48, चंपावत से 41, पिथौरागढ़ से 89, अल्मोड़ा 110, बागेश्वर से 32, चमोली से 124 , रुद्रप्रयाग से 101, उत्तरकाशी से 39 सैंपल पॉजिटिव मिले हैं।