Wednesday, June 7, 2023
No menu items!
Google search engine
Homeउत्तराखंडउत्तराखंड में कोरोना विस्फोट, दो की मौत, पढ़िए ताजा हेल्थ बुलेटिन

उत्तराखंड में कोरोना विस्फोट, दो की मौत, पढ़िए ताजा हेल्थ बुलेटिन

देहरादून। राज्य में कोरोना का ग्राफ आसमान छूने लगा है। प्रदेश में स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक गुरुवार को कोरोना के 3005 नए मामले सामने आए है। वहीं आज राज्य में 2 कोरोना संक्रमित की मौत भी हुई है। वहीं 977 कोरोना संक्रमित स्वस्थ्य हुए है। वहीं राज्य में कोरोना का आंकड़ा अब 360224 पहुंच गया है। और स्वस्थ्य हुए लोगों का आंकड़ा 335677 है और 7435 संक्रमितों की अब तक मौत हो चुकी है।

जिनमें देहरादून जिले से 1224 ,हरिद्वार से 426 , नैनीताल जिले से 431, उधमसिंह नगर से 399 , पौडी से 106, टिहरी से 47, चंपावत से 35, पिथौरागढ़ से 44, अल्मोड़ा 103, बागेश्वर से 59, चमोली से 71 , रुद्रप्रयाग से 20, उत्तरकाशी से 40 सैंपल पॉजिटिव मिले हैं।

राज्य में वर्तमान में कोविड-19 के एक्टिव केस 9936 है। इधर रिकवरी रेट 93.19 प्रतिशत पहुंच गया है।

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

ताजा खबरें