देहरादून: उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में करारी हार मिलने के बाद अब कांग्रेस हाईकमान ने उत्तराखंड में प्रदेश अध्यक्ष, नेता विधायक दल औऱ उप नेता विधायक दल की नियुक्ति की हैं, जिसके तहत हाईकमान ने रविवार को करन माहरा को कांग्रेस का प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया है। इसके साथ ही यशपाल आर्य को नेता प्रतिपक्ष बनाया गया हैं, जबकि भुवन चंद्र कापड़ी को विधायक दल के उपनेता की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने केंद्रीय नेतृत्व का आभार जताते हुए कहा कि पार्टी ने उनपर जो भरोसा जताया है वह उसका आभार व्यक्त करते हैं। साथ ही कहा की अब लोगों में विश्वास जगाना है और पार्टी को आगे बढ़ाना है। गौरतलब हो की उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी को बीजेपी से करारी शिकस्त मिली थी। जिसके बाद अब कांग्रेस 2024 लोकसभा चुनाव की तैयारियों में बेहतर प्रदर्शन के लिए जुट गई हैं।