पिथौरागढ़ : देव सिंह मैदान में नशा मुक्ति अभियान के तहत बुजुर्गों की वॉक रेस का किया गया आयोजन

Spread the love

पिथौरागढ़::- सामाजिक कार्यकर्ता जुगल किशोर पांडे की पहल पर नव वर्ष की पूर्व संध्या पर नशा मुक्ति अभियान के तहत शनिवार को बुजुर्गों के लिए 600 मीटर वह 400 मीटर वॉक रेस तथा युवाओं के लिए 800 मीटर तो बालिकाओं के लिए 400 मीटर दौड़ का आयोजन देव सिंह मैदान पिथौरागढ़ में किया गया। इस दौरान दौड़ का शुभारंभ सामाजिक कार्यकर्ता जुगल किशोर पांडे के द्वारा हरी झंडी दिखाकर किया गया इस अवसर पर सभी को नशामुक्ति की शपथ दिलाई गई।

वहीं 600 मीटर वॉक रेस में कैलाश पुनेठा प्रथम स्थान अर्जुन द्वितीय गिरधर सिंह बिष्ट तृतीय स्थान पर रहे इस दौरान वॉक रेस में 84 वर्षीय लक्ष्मी दत्त तिवारी को सांत्वना पुरस्कार दिया गया वहीं 400 मीटर वॉक रेस में कैलाश पुनेठा प्रथम चंचल भंडारी द्वितीय गोविंद बिष्ट तृतीय स्थान पर रहे जिसमें सांत्वना पुरस्कार राजेंद्र सामंत को दिया गया। बालिकाओं की 400 मीटर दौड़ में निकुंज सोन प्रथम स्थान गायत्री द्वितीय लता जोशी तृतीय स्थान पर रहे, बालकों की 800 मीटर की दौड़ में हेमंत प्रथम स्थान पियूष द्वितीय दीपक शर्मा तृतीय स्थान पर रहे।

इस दौरान दौड़ में प्रथम द्वितीय तृतीय व चतुर्थ स्थान पर आने वाले सभी लोगों को सामाजिक कार्यकर्ता जुगल किशोर पांडे के द्वारा सम्मानित किया गया।


Spread the love