पुलिस ने मलिक का बगीचा क्षेत्र से 14 ग्राम स्मैक के साथ दो अभियुक्तों को किया गिरफ्तार एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज किया है।
हरबंश सिंह, एस0पी0सिटी हल्द्वानी के दिशा निर्देश पर भूपेन्द्र सिंह धौनी, क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी के पर्यवेक्षण में उप निरीक्षक नीरज सिंह भाकुनी थानाध्यक्ष बनभूलपुरा कुशल नेतृत्व में थाना बनभूलपुरा पुलिस द्वारा नशा तस्करों के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए बड़ी सफलता प्राप्त करते हुए थाना बनभूलपुरा क्षेत्र अंतर्गत मलिक का बगीचा वनभूलपुरा के पास से स्थानीय बनभूलपुरा निवासी दो व्यक्तियों के कब्जे से कुल 14 ग्राम स्मैक बरामद की गई।
दोनों व्यक्तियों को गिरफ्तार कर उनके विरुद्ध थाना बनभूलपुरा मे धारा-8/21 एन0डी0पी0एस0 एक्ट के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है।