Friday, April 19, 2024
No menu items!
Homeउत्तराखंडनैनीताल में यातायात को सुव्यवस्थित बनाने के लिए ट्रैफिक वॉलिंटियर्स...

नैनीताल में यातायात को सुव्यवस्थित बनाने के लिए ट्रैफिक वॉलिंटियर्स ने संभाली यातायात व्यवस्था की कमान

नैनीताल। सरोवर नगरी नैनीताल में आज रविवार से यातायात व्यवस्था को संभालने के लिए नैनीताल पुलिस ने शहर में यातायात व्यवस्था के सुगम संचालन के लिए ट्रैफिक वॉलिंटियर तैनात कर दिए हैं। बता दें की पुलिस की मदद के लिए आगे आये 35 ट्रैफिक वॉलिंटियर्स को एक दिवसीय प्रशिक्षण भी दिया जा चुका है। बता दें की यातायात व्यवस्था को सुव्यवस्थित बनाने में उत्तराखंड ट्रेफिक वॉलिंटियर्स स्कीम के तहत यह एक नई पहल शुरू की गई है, जिससे राज्य में अव्यवस्थित यातायात को पटरी में लाने के लिये ऐसे सहयोगियों से सहयोग प्राप्त हो सके, विगत दिवस रिजर्व पुलिस लाइन नैनीताल स्थित सभागार में इच्छुक 35 स्थानीय सहयोगी ,ट्रैफिक वॉलिंटियर्स को विशेष प्रशिक्षण दिया गया है। जो आज रविवार से नैनीताल के विभिन्न स्थलों पर अपनी स्वेच्छा से सेवा देने लगे हैं।
गौरतलब हो की पर्यटन नगरी नैनीताल में ट्रैफिक पुलिस के साथ-साथ यातायात व्यवस्था के संचालन में स्थानीय ट्रैफिक वॉलिंटियर्स ने अपना विशेष सहयोग देना आरम्भ कर लिया हैं। इससे आम जनमानस को यातायात व्यवस्थाओं का पालन करवाने एवं व्यवस्था के सुगम संचालन में उत्तराखंड ट्रेफिक वॉलिंटियर्स स्कीम के तहत स्थानीय ट्रैफिक वॉलिंटियर्स यातायात पुलिस के साथ कंधे से कंधा मिलाकर यातायात व्यवस्था का संचालन करेंगे। आपको बता दें की विगत दिवस क्षेत्राधिकारी नगर नैनीताल संदीप नेगी की अध्यक्षता में यातायात निरीक्षक आदेश कुमार एवं उप निरीक्षक उमा नाथ मिश्र द्वारा एक दिवसीय व्यवस्था संचालन संबंधित प्रशिक्षण दिया गया, सभी ट्रैफिक वॉलिंटियर्स नैनीताल के विभिन्न स्थानों में अपनी सेवाएं देने लगे हैं।

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -

ताजा खबरें