Saturday, September 23, 2023
No menu items!
Homeअपराधवकील की फीस भरने को एमबीए पास युवक बन गया चोर! पहली...

वकील की फीस भरने को एमबीए पास युवक बन गया चोर! पहली बार महिला को बनाया शिकार

देहरादून में महिला से पर्स लूटने वाले आरोपित को डालनवाला कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार किया गया है। आरोपित का पत्नी के साथ तलाक का केस चल रहा है। अधिवक्ता की फीस भरने के लिए उसने महिला का पर्स लूटा था। पर्स में उसे 40 हजार रुपये मिले। जिसमें 35 हजार रुपये उसने अपने खाते में जमा करा दिए जबकि पांच हजार रुपये दोस्त से लिया कर्जा चुका दिया। आरोपित एमबीए पास है।

प्रेस कांफ्रेंस के दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दलीप सिंह कुंवर ने मामले का पर्दाफाश किया। उन्होंने बताया कि रजनी जोशी निवासी जागृति एन्क्लेव सहस्रधारा रोड ने डालनवाला कोतवाली में शिकायत देकर बताया था कि वह नेशनल इंश्योरेंस कंपनी में काम करती हैं। बीती तीन जुलाई को एस्लेहाल के निकट अज्ञात स्कूटी सवार ने धक्का देकर उनसे पर्स लूट लिया था। पर्स में 40 हजार रुपये के अलावा मोबाइल और कुछ दस्तावेज थे। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की। सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपित को बीते बुधवार को न्यू कैंट रोड से गिरफ्तार किया गया। आरोपित की पहचान मयंक आहूजा निवासी राजेंद्र नगर कैंट के रूप में हुई है। आरोपित के पास से लूट के 35 हजार रुपये, मोबाइल और दस्तावेज बरामद किए गए हैं। पूछताछ में आरोपित ने पुलिस को बताया कि वह एमबीए पास है। साल 2021 में उसकी शादी हुई थी। चार माह बाद ही मतभेद के कारण पत्नी मायके चली गई। पत्नी ने तलाक का केस कोर्ट में दाखिल किया हुआ है। अधिवक्ता की फीस जुटाने के चलते उस पर कर्जा हो गया है। इसके लिए उसने लूट की योजना बनाई। तीन जुलाई को अपनी स्कूटी का नंबर छिपाने के लिए उसने प्लेट पर कागज चिपका दिया। इसके बाद एस्लेहाल के निकट पंजाब नेशनल बैंक की शाखा के बाहर रेकी की। इसी दौरान बैंक से एक महिला बाहर निकली तो उन्होंने उसका पीछा किया। मौका देखकर महिला को धक्का दिया और उसका पर्स लूटकर फरार हो गया।

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -

ताजा खबरें