Tuesday, April 16, 2024
No menu items!
Homeउत्तराखंडदो युवा साथियों के जज्बे सलाम, पहाड़ों में बड़ी संख्या में युवाओं...

दो युवा साथियों के जज्बे सलाम, पहाड़ों में बड़ी संख्या में युवाओं व महिलाओं को रोजगार देने का कर रहें काम

देहरादून। दो युवा साथियों ने अपनी मेहनत व लगन से पहाड़ो में बड़ी संख्या में युवाओं व महिलाओं को रोजगार दिया है। दोनों ने गांव में होम स्टे को बढ़ावा देने के साथ ही अलग अलग जिलों में युवा सगठनों की चेन बनाकर ग्रमीण क्षेत्रो में युवाओ को रोजगार दिलाने का कार्य कर रहें है।

रुद्रप्रयाग के मूल निवासी व दून यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता की पढ़ाई करने वाले अंशुल भट्ट व बिजेनस के छात्र प्रवीण सेमवाल ने मिलकर एक नई पहल शुरू की है जिसके तहत वह गांव के युवाओ को रोजगार देना का कार्य कर रहें है इन युवाओं की यह पहल हर किसी के लिए प्रेरणा का स्त्रोत बनी हुई है। जहां एक तरफ हर कोई गांव को छोड़ शहरों की ओर पलायन कर रहा है तो वहीं अंशुल व प्रवीण शहर छोड़ गांव की ओर रुख कर रहें है। दोनों साथियों ने होम स्टे को बढ़ावा देने के लिए गुप्तकाशी में 2019 में कुछ कॉटेज बनाए है। जिसके बाद अब दोनों उत्तरकाशी में कॉटेज बनाने के कार्य में जुटे हुए है। अंशुल व प्रवीण का मानना है कि पहाड़ व ग्रामीण क्षेत्रो में ही रोजगार के इतने अवसर है कि यहां के युवाओं को शहरों की ओर पलायन करने की आवश्यकता ही नहीं है।

साथी युवाओं ने बताया कि गुप्तकाशी में आधुनिक तरीके से बनाए गए होम स्टे में खानपान की चीजों का पूरा ध्यान दिया जाता है। बताया कि जब से उनके द्वारा क्षेत्र में होम स्टे बनाया गया है तब से अब ग्रामीणों को अपनी सब्जियां, अनाज बेचने के लिए बाहर नहीं जाना पड़ता है। बताया कि वह ग्रामीणों से ही अनाज सब्जियां ले लेते है जिससे ग्रामीणों को फायदा तो होता ही है साथ मे उन्हें भी फायदा होता है।

अंशुल ने बताया कि इस होम स्टे में बड़ी संख्या में युवाओं को तो रोजगार दिया ही है बल्कि महिलाओं को भी रोजगार दिया गया है। क्योंकि यहां विभिन्न शहरों से पर्यटक घूमने आते है और वह पहाड़ी व्यंजनों को खाना ज्यादा पसंद करते है। और पहाड़ की महिलाएं पहाड़ी व्यंजनों को बहुत स्वादिष्ट बनाती है। इतना ही नहीं बल्कि अंशुल ने बताया कि यहां पर आने वाले पर्यटकों का स्वागत भी महिलाओं द्वारा टीका लगाकर किया जाता है। जिससे कुमाऊनी संस्कृति को बढ़ावा भी मिल रहा है।

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -

ताजा खबरें