Wednesday, June 7, 2023
No menu items!
Google search engine
Homeउत्तराखंडप्रदेशवासियों को जल्द मिलेगी ई –एफआईआर की सुविधा, घर बैठे दर्ज...

प्रदेशवासियों को जल्द मिलेगी ई –एफआईआर की सुविधा, घर बैठे दर्ज कराई जा सकेंगी एफआईआर , वर्चुअल थाना भी होगा स्थापित

देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज मंगलवार को सचिवालय में गृह और उत्तराखण्ड पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ ई –एफआईआर सम्बन्धी बैठक की। बैठक में तय हुआ की प्रदेशवासियों को जल्द ही ई-एफआईआर की सुविधा मिलेगी। जिससे घर बैठे ही वाहन चोरी और गुमशुदा वस्तुओं के संबंध में एफआईआर दर्ज कराई जा सकेगी। ई-एफआईआर में वर्चुअल थाना स्थापित किया जाएगा। जो भी ई-एफआईआर की जाएगी, वह इस वर्चुअल थाने में जाएगी। शिकायत करने वाले को इसकी रिसीविंग भी मिल जाएगी। यहां इसका परीक्षण कर संबंधित थाने में आवश्यक कार्रवाई के लिए भेजा जाएगा। बताया की ई-एफआईआर पोर्टल को देवभूमि मोबाइल एप से भी जोड़ा जाएगा
इस दौरान मुख्यमंत्री के समक्ष सीसीटीएनएस के अंतर्गत बनाए जा रहे ई-एफआईआर पोर्टल का प्रस्तुतीकरण दिया गया।मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि सरलीकरण, समाधान, निस्तारण और संतुष्टि सरकार का मूल मंत्र है। सिस्टम इस प्रकार का होना चाहिए, जिससे जनता सरलतम तरीके से अपनी शिकायतों का समाधान करा सकें। मुख्यमंत्री ने कहा कि ई-एफआईआर से आमजन को एफआईआर दर्ज कराने के लिये परेशान नहीं होना पड़ेगा।मुख्यमंत्री ने पुलिस प्रशिक्षण, आधुनिकीकरण और पुलिस सुधार से संबंधित विभिन्न बिंदुओं पर बैठक आयोजित करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि पुलिसिंग में आधुनिक तकनीक का उपयोग बढ़ाये जाने की जरूरत है। झूठी एफआईआर को रोकने के लिये भी जरूरी प्राविधान बनाए जाएँ।
बैठक में अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी, डीजीपी अशोक कुमार, विशेष प्रमुख सचिव अभिनव कुमार, एडीजी वी मुरूगेशन, आईजी बिमला गुन्ज्याल, अपर सचिव रिद्धिम अग्रवाल सहित गृह व पुलिस विभाग के अधिकारी उपस्थित रहें।

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

ताजा खबरें