Wednesday, June 7, 2023
No menu items!
Google search engine
Homeउत्तराखंडवोट देने गई वृद्धा के अचानक बेहोश होने से क्षेत्र में मची...

वोट देने गई वृद्धा के अचानक बेहोश होने से क्षेत्र में मची अफरा तफरी

वनभूलपुरा इंटर कॉलेज पोलिंग स्टेशन में वोट डालने पहुंची एक वृद्धा अचानक से बेहोश हो गई जिससे क्षेत्र में अफरा तफरी मच गई। जिस पर वृद्धा को आनन फानन में अस्पताल लाया गया।

जानकारी के अनुसार 110 वर्षीय रजानी अपने पोते के साथ वोटे देने पहुंची थीं और जैसे ही वोट डालकर बाहर निकलीं वह चक्कर खाकर गिर गई। जिस पर उनका पोता उन्हें आनन फानन में अस्पताल लाया गया। जहाँ पर उपचार के दौरान करीब एक घंटे बाद रजानी को होश आया। पोते ने बताया की दादी ने हमेशा वोट डाला है और इस बार वे बेहद कमजोरी के बावजूद वोट डालने को लेकर गुजारिश कर रहीं थीं जिस पर वह उन्हें पोलिंग बूथ तक लेकर आया था।

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

ताजा खबरें