Friday, June 2, 2023
No menu items!
Google search engine
Homeउत्तराखंडकाठगोदाम – कलसिया पुल में हल्के वाहनों की आवाजाही शुरु, यात्रियों की...

काठगोदाम – कलसिया पुल में हल्के वाहनों की आवाजाही शुरु, यात्रियों की दिक्कतें होगी कम

काठगोदाम/ नैनीताल– कुमाऊं को जोड़ने वाला काठगोदाम स्थित कलसिया पुल के स्थान पर नेशनल हाईवे द्वारा बैली ब्रिज का वैकल्पिक निर्माण कर दिया गया है, जहां आज मंगलवार से हल्के वाहनों के लिए आवागमन भी शुरू हो गया है। एनएच के अधिकारियों कर्मचारियों और प्रशासन की तत्परता से वैकल्पिक बैली ब्रिज आज हल्के वाहनों के लिए शुरू कर दिया गया है।
डीएम नैनीताल धीराज गर्बयाल ने जानकारी देते हुए बताया कि पर्यटन सीजन शुरू होने के चलते नैनीताल, भीमताल, रानीखेत, पिथौरागढ रूट पर यातायात का काफी दबाव बढ़ गया था, ऐसे में दिन-रात की मेहनत के बाद कलसिया पर वैकल्पिक वैली ब्रिज शुरू होने से कहीं ना कहीं यातायात पर आने वाला दबाव काफी हद तक कम हो जाएगा, आगे चलकर इस पर स्थाई पुल बना दिया जाएगा।

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

ताजा खबरें