Thursday, March 28, 2024
No menu items!
Homeउत्तराखंडअधर में लटका भीमताल झील की सफ़ाई का मामला, सफाई न...

अधर में लटका भीमताल झील की सफ़ाई का मामला, सफाई न होने से कम हुई झील की गहराई

भीमताल/ नैनीताल। भीमताल झील की सफाई का मामला लगभग 3 दशक से अधर पर लटका पड़ा है। झील की सफाई को लेकर सामाजिक कार्यकर्ता पूरन चंद बृजवासी ने आवाज उठाते हुए बताया नगर वासी एवं पर्यटन व्यवसायी झील की सफाई न होने से काफी चिंतित है जिससे दिनों-दिन झील का पानी प्रदूषित होता जा रहा है और गाद-मिट्टी भरने से झील की गहराई कम हो रही हैं उन्होंने बताया झील में हर साल गाद-मिट्टी भरने से झील सकरी हो रही है और पानी की स्टोरेज क्षमता कम हो रही है, झील का मल्लीताल छोर सिल्ट व गाद से भरा पड़ा है, उन्होंने कहाँ विभागीय सर्वे के आकड़े बताते हैं कि 1985 में झील की गहराई 22 मीटर थी जबकि वर्तमान में घटकर 17 मीटर ही रह गई हैं, साथ ही वर्ष 2006 में भीमताल झील का पानी पीने योग्य नहीं बताया है, भीमताल झील की सफाई एवं गाद-मिट्टी निकासी के लिए उनके द्वारा पूर्व में कई बार मुख्य विकास अधिकारी, जिलाधिकारी, कुमाऊँ आयुक्त, विधायक, सांसद, पर्यटन मंत्री, मुख्यमंत्री एवं प्रधानमंत्री तक ज्ञापन भेजे गए किन्तु झील आज भी गाद-मिट्टी निकासी और सफाई के इंतजार में है, समाज सेवी बृजवासी ने पुनः केंद्र एवं राज्य सरकार से झील के लिए बजट पास करने कि मांग की है।

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -

ताजा खबरें