हल्द्वानी ::- राजीव वर्मा पुत्र राम शरन निवासी हीरानगर हल्द्वानी जनपद नैनीताल के ऊपर उनके घर के पास दो मोटर साईकिल सवार अज्ञात बदमाशों ने जान से मारने की नियत से फायर किया गया। इस घटना के संबंध में वादी द्वारा दी गयी तहरीर में अवगत कराया कि मनोज अधिकारी पुत्र दिनेश अधिकारी निवासी गौजाजाली हल्द्वानी के द्वारा पूर्व से रंगदारी मांगी जा रही थी एवं 2 नवंबर को रात्रि में अपने घर के पास मनोज अधिकारी व उसके साथियों ने मेरे ऊपर पिस्टल से फायर कर दिया व फिर से फोन पर गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी व रंगदारी मांगने लगा इस संबंध में कोतवाली हल्द्वानी में धारा 307/386/504/506 भादवि के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया ।
वादी के साथ फायर होने के संबंध में तत्काल मौके पर पुलिस टीम कोतवाली हल्द्वानी एवं डॉ.जगदीश चन्द्र एसपी क्राईम यातायात नैनीताल,हरबन्स सिंह एसपी सिटी हल्द्वानी, भूपेन्द्र सिंह धोनी, क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी के द्वारा घटनास्थल का मौकामुआयना एवं निरीक्षण किया गया । पंकज भट्ट,एसएसपी नैनीताल द्वारा अधीनस्थ अधिकारियों को क्षेत्र में फायरिंग करने की घटना का तत्काल अनावरण करने एवं अभियुक्त को गिरफ्तार किये जाने के लिए सख्त दिशा निर्देश दिये गये ।
पुलिस र्काय़वाही –
हल्द्वानी क्षेत्र में सर्राफा कारोबारी के साथ हुई रंगदारी मांगने एवं फायरिंग की घटना का संज्ञान अशोक कुमार, पुलिस महानिदेशक उत्तराखण्ड द्वारा स्वयं लेते हुए पंकज भट्ट वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को सर्राफा कारोबारी के साथ हुई रंगदारी एवं फायरिंग करने वाले अभियुक्तों को तत्काल गिरफ्तार किये जाने के लिए निर्देश दिये गये एवं पुलिस कार्यवाही की समय – समय पर अध्यावधिक स्थिति ज्ञात करने हेतु निर्देशित किया एवं इस संबंध में पुलिस द्वारा कार्रवाई की गई
घटना के उपरान्त तत्काल एसएसपी द्वारा स्वयं के मॉनीटरिंग में भूपेन्द्र सिंह धौनी क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी के पर्यवेक्षण में हरेन्द्र चौधरी प्रभारी निरीक्षक कोतवाली हल्द्वानी,नन्दन रावत थानाध्यक्ष कालाढूंगी, नीरज भाकुनी थानाध्यक्ष बनभूलपुरा,राजवीर नेगी एसओजी प्रभारी व एसओजी व पुलिस टीम का गठन किया गया ।
सर्राफा कारोबारी से हुई फायरिंग में सनसनी खेज घटना की तहकीकात में प्रकाश में आया कि घटना में मनोज अधिकारी पुत्र दिनेश अधिकारी निवासी गौजाजाली हल्द्वानी, गुरदीप सिंह पुत्र दलजीत सिंह निवासी बेरिया दौलत थाना केलाखेड़ा जिला उधमसिंहनगर, देवेन्द्र सिंह उर्फ गिन्दी पुत्र कश्मीर सिंह निवासी डलपुरा थाना गदरपुर जिला उधमसिंहनगर, रमन कपूर उर्फ जिम्मी पुत्र कुलदीप कुमार निवासी सैथवाला गुलरभोज थाना गदरपुर जिला उधमसिंहनगर संलिप्त हैं ।
2 नवंबर को सर्राफा कारोबारी से हुई फायरिंग व फरार चल रहे अभियुक्तों को जनपद उधमसिंहनगर एवं जनपद नैनीताल की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त गुरदीप सिंह, देवेंद्र सिंह को क्रमशः पुलभट्टा बरा व सितारगंज से गिऱफ्तार कर जेल भेजा गया ।
शेष फरार चल रहे अभियुक्तों को गिरफ्तार किये जाने के लिए पुलिस टीमों द्वारा उधमसिंहनगर, हिमांचल प्रदेश, दिल्ली, उत्तरप्रदेश, नेपाल तक पतारसी – सुरागरसी की गयी एवं मुखबिर मामूर किये गये।
फरार अभियुक्तगण पुलिस की गिरफ्त से आने से बचने के लिए एवं अपनी लोकेशन को छुपाने के लिए अलग- अलग स्थानों के हॉटस्पॉट्स लेकर एवं व्हटसएप कॉल, मैसेज के माध्यम से वादी को पुनः रंगदारी मांगने व अनजाम भुगतने की धमकी दी जा रही थी पुलिस टीम के अथक प्रयासों से आज सोमवार को फरार चल रहे ईनामी मुख्य अभियुक्त मनोज अधिकारी को बेलबाबा हल्द्वानी के पास से गिरफ्तार किया गया है।
अभियुक्त द्वारा पूछताछ में बताया कि राजीव वर्मा व पकंज वर्मा के साथ पुरानी रंजिश के चलते इन लोगों द्वारा की गयी मारपीट से अपनी नौकरी जाने व उससे हुए नुकसान की भरपाई करने के लिए पैसे मांगने एवं धमकाने के लिए फायर किया गया था जिसमें उसने जेल में बन्द रहने के दौरान गुरदीप व देवेन्द्र से हुई जान पहचान के साथियों की मदद ली ।
हल्द्वानी के सर्राफा व्यापारी के साथ गोलीकांड की घटना का मास्टरमाइंड गिरफ्तार
- Advertisment -