Thursday, April 25, 2024
No menu items!
Homeउत्तराखंडउत्तराखंड में भी बढ़ने लगा ओमिक्रोन का ग्राफ, 85 लोगों में संक्रमण...

उत्तराखंड में भी बढ़ने लगा ओमिक्रोन का ग्राफ, 85 लोगों में संक्रमण की पुष्टि, जानिए अब तक राज्य में कुल कितने मामले

देहरादून। उत्तराखंड में कोविड संक्रमण के बढ़ते मामलों के साथ ही अब ओमिक्रोन कि रफ्तार भी तेजी बढ़ रही हैं। विश्लेषण करने पर पता चला कि कोविड-19 पॉजिटिव सैंपल की जीनोम सीक्वेंसिंग में 54 प्रतिशत सैंपल में ओमीक्रोन वेरिएंट पाया गया है।

स्वास्थ्य महानिदेशक डॉ तृप्ति बहुगुणा ने बताया कि राज्य में कोरोना संक्रमण के 2255 पॉजिटिव सैंपल की जिनोम सीक्वेंसिंग दून मेडिकल कॉलेज लैब द्वारा की गई जिसके सापेक्ष 159 की रिपोर्ट प्राप्त हो चुकी है और इसमें से 85 सैंपल में ओमीक्रोम वैरिएंट की पुष्टि हुई है।

बता दें कि इससे पहले भी राज्‍य में आठ मामले ओमिक्रोन के आ चुके हैं। अब तक कुल ओमिक्रोन के 93 मामले हो चुके हैं।

स्वास्थ्य महानिदेशक ने बताया कि कोरोना के इस नए वेरियंट से सावधान रहना है लेकिन घबराने की आवश्यकता नहीं है। हमें कोविड-19 अनुरूप व्यवहार अपनाएं जाने की नितांत आवश्यकता है और यही सावधानी हमें महामारी के संक्रमण से बचाएगी और वेरिएंट का ट्रांसमिशन रुकेगा ।

डॉ तृप्ति बहुगुणा ने बताया की विश्व में सभी जगह पर ओमीक्रोन वैरीयंट अन्य सभी वेरिएंट को रिप्लेस कर रहा है और इसके प्रभाव अधिक घातक नहीं आ रहे है।

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -

ताजा खबरें