Friday, April 19, 2024
No menu items!
Homeउत्तराखंडनैनीताल में खुलेगा पहला सीएनजी पंप, अब पर्यटक अपने सीएनजी वाहनों...

नैनीताल में खुलेगा पहला सीएनजी पंप, अब पर्यटक अपने सीएनजी वाहनों को भी ला सकेंगे नैनीताल

नैनीताल। उत्तराखंड के शहरी इलाकों में तो आपको काफी सीएनजी पंप देखने को मिल जाएंगे। लेकिन हालांकि कई बार पहाड़ की ओर आने वाले पर्यटकों को यहां सीएनजी(CNG)पंप ना होने के चलते सीएनजी के वाहन लाने में काफी परेशानी होती है। लेकिन अब नैनीताल आने वाले पर्यटक अपने साथ यहां अपने सीएनजी वाहनों को भी ला सकेंगे। दरअसल नैनीताल में पहाड़ का पहला सीएनजी पंप खुलने जा रहा है। पहाड़ी क्षेत्रों में सीएनजी की आपूर्ति करने के लिए कुमाऊँ मंडल विकास निगम अब चार नए पेट्रोल पंप खोलने जा रहा है। इसके लिए रुद्रपुर, गरमपानी, रानीखेत और नैनीताल को चुना गया है। जिसके तहत नैनीताल-हल्द्वानी रोड पर स्थित एरिज बैंड के पास एक पेट्रोल पंप और इसके साथ ही सीएनजी पंप भी खुलेगा।
बता दें की सीएनजी डीजल या फिर पेट्रोल के मुकाबले काफी फायदेमंद है। यह डीजल पेट्रोल से सस्ता तो है ही साथ ही माइलेज भी काफी ज्यादा देता है।

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -

ताजा खबरें