Friday, June 2, 2023
No menu items!
Google search engine
Homeउत्तराखंडमां की फोटो के साथ नामांकन कारवाने पहुँचे सुमित हृयदेश, जानिए क्या...

मां की फोटो के साथ नामांकन कारवाने पहुँचे सुमित हृयदेश, जानिए क्या रहा खास

कुमाऊं के मुख्य प्रवेश द्वार हल्द्वानी से कांग्रेस के प्रत्याशी सुमित हृदयेश ने आज नामांकन कर दिया दिया है। मां स्व.डा.इंदिरा हृदयेश की फोटो के साथ नामांकन कराने पहुंचे सुमित की आंखें नम थीं पर मां की तरह ही उनका विजन साफ नजर आया और मीडिया कर्मियों के सामने पूरे आत्मविश्वाास के साथ मां की ही तरह हल्द्वानी के विकास की बात कही।

इस दौरान पत्नी मोनिका भी पति के साथ पहुंची और बातचीत पर बताया कि वह इस खास अवसर पर अपनी सासू मां की साड़ी पहनकर पति का साथ देने पहुंची हैं और सास की खूशबू को महसूस कर रही हैं। मेनिका ने कहा कि साड़ी ही नहीं बल्कि चूड़ी और शॉल तक सब सासू मां का ही है। आज उनकी मौजूदगी अखर रही है पर अब उनका आर्शीवाद हमारे साथ है और सफलता जरूर मिलेगी, जनता का सहयोग है और माता जी का सपना जरूर पूरा होगा और सुमित विधायक बनेंगे और वैसे ही कार्य करेंगे जैसे माता जी किया करती थीं।

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

ताजा खबरें