नहाते समय गंगा में डूबे तीन पर्यटक, तलाश जारी

Spread the love

उत्तराखंड के ऋषिकेश में अलग-अलग हादसों में तीन पर्यटक गंगा में बह गए। इसके अलावा 5 पर्यटकों को एसडीआरएफ की टीम ने बचाने में सफलता हासिल की है। इसके अलावा बैराज जलाशय से एक अज्ञात शव भी बरामद हुआ है। वहीं गंगा में बहे पर्यटकों की खोजबीन जारी है।

एसडीआरएफ के मुताबिक रविवार की सुबह पहला हादसा मुनिकी रेती थाना क्षेत्र के ब्रह्मपुरी में हुआ। जहां राम तपस्थली आश्रम में नागपुर से 10 पर्यटकों का दल घूमने आया था। जो गंगा में नहाने के लिए उतर गए। जिसमें से 42 वर्षीय शेखर बारस्कर गंगा में नहाने के दौरान बह गया। जिसका अभी तक पता नहीं चल पाया है। वहीं दूसरा हादसा ऋषिकेश कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत त्रिवेणी घाट के पास हुआ। जहां दिल्ली से 5 पर्यटकों का दल घूमने आया था। सभी त्रिवेणी घाट पर गंगा में नहाने लगे। तभी 20 वर्षीय शिवम अचानक से गंगा की लहरों में बह गया। जब तक उसे बचाने का प्रयास किया तब तक वो गंगा की लहरों में ओझल हो गया। वहीं लक्ष्मण झूला थाना क्षेत्र अंतर्गत चीला शक्ति नहर में नहाने के लिए उतरे दो अज्ञात पर्यटक नहर में बह गए. स्थानीय लोगों ने एक पर्यटक को सकुशल नहर से बाहर निकाल लिया जबकि दूसरे पर्यटक का नहर में कुछ पता नहीं चला. नहर से निकाले गए पर्यटक को उपचार के लिए एम्स ऋषिकेश में भर्ती कराया गया है।

गंगा में बहे पर्यटकों की सर्चिंग के दौरान बैराज जलाशय से एक अज्ञात शव बरामद हुआ है। जिसे एसडीआरएफ की टीम में लक्ष्मण झूला थाना पुलिस को सौंप दिया है। वही लापता पर्यटकों की खोजबीन के लिए सर्च एवं रेस्क्यू अभियान जारी है। एसडीआरएफ के इंस्पेक्टर कविंद्र सजवाण ने बताया कि गंगा में बहे पर्यटकों की तलाश में सर्चिंग ऑपरेशन जारी है। एक पर्यटक की बॉडी बरामद हुई है. सीपीआर देने के बाद भी पर्यटक अचेत अवस्था में है। जिसे एम्स ऋषिकेश भेजा गया है। फिलहाल पर्यटक की पहचान नहीं हो पाई है।


Spread the love