टिहरी। कोटेश्वर स्थित भासों गांव के पास एक कार अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई। हादसे के वक्त कार में पति पत्नी सवार थे। जिसमें पति की मौत हो गई जबकि कार सवार उसकी पत्नी गम्भीर रूप से घायल हो गई। जिसका अस्पताल में इलाज चल रहा हैं।
जानकारी के मुताबिक शुक्रवार को मथुरा निवासी पवन कुमार अपनी पत्नी प्रीति के साथ कार संख्या UP-85PW-2021 में सवार होकर चंबा से देवप्रयाग जा रहें थे। की तभी नेशनल हाईवे 707A पर भासों गांव के समीप उनकी कार अनियंत्रित होकर सड़क से 20 मीटर नीचे दूसरी सड़क पर जाकर पलट गई। हादसा इतना भयानक था की हादसे में कार सवार मथुरा निवासी (32 वर्षीय) पवन कुमार और उनकी पत्नी (25 वर्षीय) प्रीति गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों ने घायलों को 108 के माध्यम से बौराड़ी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां पवन कुमार ने दम तोड़ दिया। जबकि कार सवार प्रीति को हल्की चोटें आई हैं। जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा हैं।