नैनीताल/भीमताल ::- मुख्य विकास अधिकारी डॉ. संदीप तिवारी की अध्यक्षता में विकास भवन, भीमताल में मत्स्य विभाग के कार्यो की प्रगति की समीक्षा बैठक ली।
मुख्य विकास अधिकारी डॉ. तिवारी ने उपनिदेशक मत्स्य को रामगढ क्षेत्र में ट्राउट मछली पालन कलस्टर के रूप में विकसित करने व उन्हें बाजार में उचित मूल्य उपलब्ध कराने को निर्देशित किया। साथ ही मत्स्य पालन को कृषि, उद्यान, पशुपालन के साथ जोडकर एकीकृत मत्स्य पालन को बढाने व सहकारिता के माध्यम से समितियॉ बनाकर कृषकों की आय दुगनी करने के निर्देश दिये।
बैठक में उपनिदेशक मत्स्य प्रमोद कुमार शुक्ल, मुख्य कृषि अधिकारी डॉ. वीके यादव, मुख्य उद्यान अधिकारी डॉ. नरेन्द्र कुमार , मुख्य पशुचिकित्साधिकारी बीएस जंगपागी , जिला अर्थ संख्याधिकारी डॉ. एमएस नेगी, सहकारिता डॉ. बलवन्त सिंह मनराल के साथ ही विभागीय अधिकारी मौजूद थे।