पिथौरागढ़ ::- जिलाधिकारी रीना जोशी की अध्यक्षता में मंगलवार को मोबाइल नेटवर्किंग की समीक्षा बैठक जिला कार्यालय में संपन्न हुई। बैठक में जनपद के ऐसे सीमांत गांव जहां मोबाइल नेटवर्किंग की समस्या है, ऐसे गांव में बीएसएनएल के माध्यम से मोबाइल टावर लगाए जाने पर समीक्षा की गई।
जनपद पिथौरागढ़ की 8 तहसीलों में 60 स्थानों पर बीएसएनएल के 4G टावर लगाने की प्रक्रिया गतिमान है। इसके अंतर्गत तहसील पिथौरागढ़ में 11 स्थानों पर, तहसील मुंस्यारी में 12 स्थानों पर और तहसील धारचूला में 18 स्थानों पर इसी प्रकार जनपद के अन्य तहसीलों में भी टावर लगाए जाएंगे।
वहीं 27 टावर सरकारी लैंड पर, 2 टावर वन विभाग और 31 टावर प्राइवेट लैंड पर स्थापित किए जायेंगें।
पिथौरागढ़ : जिलाधिकारी की अध्यक्षता में मोबाइल नेटवर्किंग की समीक्षा बैठक हुई संपन्न
- Advertisment -