प्रदेश में स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक मंगलवार को कोरोना के 16 नए मामले सामने आए है। और 17 कोरोना संक्रमित स्वस्थ्य हुए है। वहीं राज्य में कोरोना का आंकड़ा अब 344487 पहुंच गया है। और स्वस्थ्य हुए लोगों का आंकड़ा 330761है।
जिनमें देहरादून में 08,हरिद्वार में 01, नैनीताल जिले में 03, उधमसिंह नगर में 0, पौडी में 0, टिहरी में 0, चंपावत में0 , पिथौरागढ़ में 01 , अल्मोड़ा में 02, बागेश्वर में 0, चमोली में 1 रुद्रप्रयाग में 0, उत्तरकाशी में 0 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है।
राज्य में वर्तमान में कोरोना के 138 मामले सक्रिय है और रिकवरी रेट 96.02 पहुँच गया है।