रामनगर ::- जनपद नैनीताल की कोतवाली रामनगर पुलिस टीम ने 12 ग्राम स्मैक के साथ 02 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।
पंकज भट्ट, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा जनपद में चलाए जा रहे नशे मुक्ति अभियान के तहत 26 अक्टूबर को बलजीत भाकुनी क्षेत्राधिकारी रामनगर के पर्यवेक्षण में अरूण कुमार सैनी प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रामनगर के नेतृत्व में थाना स्तर पर गठित पुलिस टीम के द्वारा क्षेत्र में शांति व्यवस्था, कानून व्यवस्था, यातायात व्यवस्था बनाये रखने एवं अवैध मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम करने के लिए चैकिंग के दौरान छोटा बैराज के सामने ट्रांसपोर्ट नगर रामनगर से अभियुक्त मौ.जावेद पुत्र मोहम्मद अली निवासी होली चौक बंबाघेर थाना रामनगर उम्र 44 वर्ष, अभियुक्त हिमांशु पुत्र हरीश निवासी छोटा वैराज बम्बाघेर थाना रामनगर जिला नैनीताल उम्र 20 वर्ष के कब्जे से कुल 12 ग्राम अवैध स्मैक बरामद कर गिरफ्तार किया गया।
इस दौरान कोतवाली रामनगर में दोनों आरोपियों के विरुद्ध धारा-8/21 एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है।
पुलिस टीम-
1-उप निरीक्षक अनीस अहमद
2- कांस्टेबल विजेंद्र सिंह
3- कांस्टेबल हेमंत सिंह
4- कांस्टेबल गगन भंडारी
5-कांस्टेबल संजय सिंह
रामनगर : 12 ग्राम स्मैक के साथ 02 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार
- Advertisment -