रामनगर ::- 13.3 ग्राम अवैध स्मैक के साथ कोतवाली रामनगर पुलिस ने दो स्मैक तस्करो को किया गिरफ्तार।
पंकज भट्ट वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल के निर्देशन में चलाए जा रहे नशे के विरुद्ध अभियान के अंतर्गत क्षेत्राधिकारी रामनगर, बलजीत सिंह भाकुनी के निकट पर्यवेक्षण एवं अरुण कुमार सैनी, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रामनगर के कुशल नेतृत्व में कार्यवाही करते हुए रात्रि उप निरीक्षक नीरज चौहान मय हमराही कांस्टेबल गगन भंडारी और कानि.संजय कुमार के साथ चेकिंग करते हुए विशाल जोशी, रहीस अली को अवैध स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया।
जामा तलाशी में अभियुक्त विशाल जोशी के कब्जे से 7.13 ग्राम स्मैक तथा अभियुक्त रईस के कब्जे से 6.17 ग्राम स्मैक दोनों व्यक्तियों के कब्जे से कुल 13.3 ग्राम अवैध स्मैक बरामद की गई।
इस दौरान दोनो अभियुक्तगणों के विरुद्ध थाना रामनगर पर धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत कर दोनो अभियुक्त गणों को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा रहा है।