ऋषिकेश में बिल लाओ इनाम पाओ’ योजना को लेकर लोगों में खासा उत्साह देखने को मिला। क्षेत्रीय विधायक व वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने विजेताओं को स्मार्ट फोन, स्मार्ट वॉच, ईयरबड्स वितरित किए. इस मौके पर मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि योजना की लोकप्रियता को देखते हुए 30 नवम्बर 2023 से बढ़ाकर दिनांक 31 मार्च 2024 तक कर दिया गया है।
क्षेत्रीय विधायक व वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने ‘बिल लाओ इनाम पाओ’ योजना के तहत माह अक्टूबर और नवंबर के विजेताओं को स्मार्ट फोन, स्मार्ट वॉच, ईयरबड्स वितरित किए। इस दौरान विजेताओं ने योजना के लिए सरकार के प्रयासों की प्रशंसा की। राज्य कर विभाग ऋषिकेश कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में वित्त मंत्री ने कहा कि इस योजना के अंतर्गत पुरस्कार विजेताओं तथा पुरस्कार वितरण में पूर्ण पारदर्शिता रहे। इसलिए इस सम्पूर्ण प्रक्रिया में किसी का भी हस्तक्षेप नहीं रखा गया है। बताया कि सम्पूर्ण कार्रवाई इलेक्ट्रॉनिक माध्यम से पूर्ण की जाती है। उन्होंने बताया कि योजना के अन्तर्गत दिनांक 01 सितम्बर, 2022 से 01 जनवरी, 2024 तक कुल 66,857 उपभोक्ता पंजीकृत हुए हैं। जिनके द्वारा 3,89,112 बिल अपलोड किये गये हैं तथा जिनका कुल धनराशि 180 करोड़ रुपए है। कहा कि यह आंकड़े दर्शाते हैं कि योजना को लेकर जनता में असीम उत्साह है एवं उनके द्वारा अधिकाधिक बिलों को अपलोड किया गया है। बताया कि योजना की लोकप्रियता को देखते हुए योजना के अंतर्गत मासिक पुरस्कार दिए जाने की अवधि को दिनांक 30 नवम्बर 2023 से बढ़ाकर दिनांक 31 मार्च 2024 तक किया गया है।