नैनीताल ::- डीएसबी परिसर के वनस्पति विज्ञान विभाग में पूनम टाकुली ने अपनी पीएचडी की अंतिम मौखिक परीक्षा दी। पूनम ने एंटीऑक्सीडेंट एंड एंटीमाइक्रोबियल एक्टिविटी ऑफ फर्न्स पर शोध किया।
प्रो.पीएल उनियाल दिल्ली विश्वविद्यालय वाह्य एक्सपर्ट रहे । पूनम राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय गोपेश्वर में असिस्टेंट प्रोफेसर है। पूनम ने डॉ.कपिल खुल्बे के निर्देशन में शोध कार्य किया। यह ऑनलाइन माध्यम से हुई।
इस मौखिक परीक्षा में प्रो.एसएस बर्गली ,प्रो.ललित तिवारी ,डॉ.किरण बरगली , डॉ.नीलू लोधियाल ,डॉ. सुषमा टम्टा ,डॉ.अनिल बिष्ट , डॉ.नवीन पांडे ,डॉ. हर्ष चौहान ,डॉ. हेम जोशी ,डॉ. प्रभा पंत ,डॉ.हिमानी कार्की सहित शोध छात्र गीतांजलि ,दिशा, प्रभा, एमएससी के विद्यार्थी मौजूद रहे।
नैनीताल :वनस्पति विज्ञान विभाग की शोध छात्रा पूनम टाकुली ने दी पीएचडी की अंतिम मौखिक परीक्षा
- Advertisment -