जहां एक तरफ बेरोजगारी अपने चरम पर है और बेरोजगार युवा रोजगार की तलाश में जुटे है तो वहीं दूसरी तरफ दरिन्दे अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहें है। उत्तराखंड के खटीमा से युवती को नौकरी दिलाने के नाम पर दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। युवती की तहरीर के आधार पर खटीमा पुलिस ने आरोपी पर मुकदमा दर्ज कर लिया है।
जानकारी के मुताबिक नानकमत्ता क्षेत्र निवासी युवती नानकमत्ता से किच्छा बस में जा रही थी। जिसको बस में एक युवक मिला और उसने युवती को किसी अच्छी कम्पनी में नौकरी दिलाने का झांसा दिया। और उसका फोन नम्बर ले लिया। जिसके बाद खटीमा निवासी युवक ने युवती को 10 दिसंबर को फोन कर खटीमा बुलाया। और एक होटल में इंटरव्यू के बहाने बुलाकर लेकर ले गया। युवक ने युवती से कहा कि कुछ लोग उसका इंटरव्यू लेने आ रहें है। इस दौरान उसने युवती को कमरे में नशीली चाय पिलाई जिस पर युवती बेहोश हो गई और युवक ने उसके साथ दुष्कर्म कर दिया। युवती को जब होश आया तो कमरे में खुद को आपत्तिजनक स्थिति में पाया। जिस पर युवती ने पुलिस को तहरीर देकर खटीमा निवासी युवक नशीला पदार्थ खिलाकर उसके साथ दुष्कर्म करने का आरोप लगाकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने आरोपी पर मुकदमा दर्ज कर तफ्तीश शुरू कर दी है।