उत्तराखड में समान नागरिक संहिता लागू होने के चलते पुलिस प्रशासन अलर्ट हो गया है। संभावना है कि आज से शुरू हो रहे विधानसभा सत्र में यूसीसी बिल को मंजूरी दी जा सकती है। ऐसे में पुलिस और खुफिया तंत्र को अलर्ट मोड पर रखा गया है। शांति व्यवस्था के लिए जगह जगह पुलिस फोर्स तैनात की गयी है। रूद्रपुर में डीडी चौक, इंदिरा चौक, सीर गोटिया, समेत कई स्थानों पर पुलिस तैनात की गयी है। वहीं खुफिया तंत्र भी शहर की गतिविधियों पर नजर रखे हुए हैं। उधर हल्द्वानी में वनभूलपुरा क्षेत्र में पुलिस और खुफिया तंत्र सक्रिय हो गया है। बता दें कि उत्तराखंड सरकार का विधानसभा आज से शुरू हो गया है। ऐसे में संभावना है कि यूसीसी बिल को विधानसभा पटल पर रखने के बाद उसे मंजूरी दे दी जाए। इसी को ध्यान में रखते हुए हल्द्वानी शहर के वनभूलपुरा इलाके में पुलिस तंत्र को सक्रिय कर दिया गया है। क्षेत्र के आजाद नगर, इंदिरा नगर, ताज चौराहा सहित कई स्थानों पर खुफिया और पुलिस के जवान हर गतिविधि पर पैनी नजर गढ़ाए हुए हैं।