पिथौरागढ़ ::- थाना बेरीनाग पुलिस ने महिन्द्रा वाहन से अवैध 35 लठ्ठे बांज की लकड़ी के बरामद कर 01 अभियुक्त को हिरासत में लेकर अग्रिम कार्यवाही के लिए वन विभाग को किया सुपुर्द।
पुलिस अधीक्षक लोकेश्वर सिंह के आदेशानुसार, जनपद पुलिस द्वारा अवैध तस्करी करने वालों के विरुद्ध सर्तक दृष्टि रखते हुए कड़ी कार्यवाही की जा रही है। जिस क्रम में प्रभारी निरीक्षक बेरीनाग, प्रभात कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा थाना क्षेत्रान्तर्गत चैकिंग के दौरान एक महिन्द्रा वाहन को रोककर चैक किया गया, जिसमें वाहन चालक बहादुर सिंह पुत्र राम सिंह, निवासी- ग्राम स्यूती टम्टा थाना बेरीनाग द्वारा अवैध बांज की लकड़ी परिवहन कर ले जा रहा था जिसके कब्जे से 35 लट्ठे अवैध बांज की लकड़ी के बरामद हुए ।
पुलिस टीम द्वारा वाहन को अवैध लकड़ी सहित जब्त किया गया तथा वाहन चालक को पुलिस हिरासत में लेकर आवश्यक वैधानिक कार्रवाई करते हुए अभियुक्त को वाहन व अवैध लकड़ी सहित अग्रिम कार्यवाही हेतु वन विभाग के सुपुर्द किया गया।
पिथौरागढ़ : अवैध 35 लठ्ठे बांज की लकड़ी बरामद कर 01 अभियुक्त को हिरासत में लेकर अग्रिम कार्यवाही के लिए वन विभाग को किया सुपुर्द
- Advertisment -