नैनीताल ::- अयारपाटा क्षेत्र में विभिन्न हिस्सों में विगत कई दिनों से पानी की लगातार समस्या बनी हुई है। मंगलवार के दिन भी क्षेत्र में पानी नहीं आया जिसको लेकर सभासद मनोज साह जगाती ने कई बार जलसंस्थान में शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद भी क्षेत्र में अब तक लोग पानी की समस्या से जूझ रहे हैं।
मनोज साह जगाती ने कहा की शिकायत करने पर पर ना तो पानी आया ना तो सम्बंधित अधिकारी देखने आए। जगाती ने चेतावनी देते हुए कहा है कि बुधवार को जलस्थान कार्यालय के आगे धरना दिया जाएगा जिसकी सम्पूर्ण जिमेदारी सम्बन्धित दोनो जेई की होगी।
आपको बता दें कि अयारपाटा क्षेत्र में एवेर फॉइल,स्लोडन,गीता भवन,बियाना लॉज,डलहौजी क्षेत्र,काट की कोठी,किरलानी कम्पाउंड,ड्सब कॉलेज क्षेत्र,द्वारिका रिच,शेवुड स्कूल गेट के नीचे का क्षेत्र में पानी की समस्या बनी रहती है। पानी की समस्या को लेकर कई बार जेई से शिकायत करने पर भी समस्या का समाधान नही हुआ है।
नैनीताल : पानी की समस्या से जूझ रही अयारपाटा की जनता
- Advertisment -