उत्तराखंड में एआईसीसी (AICC) की लिस्ट को लेकर कांग्रेस में जुबानी जंग तेज हो गई है। प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने जहां प्रीतम सिंह के समय छूटे नामों का उल्लेख किया तो प्रीतम सिंह ने प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव पर और भी तीखा हमला बोलते हुए कहा, दिल्ली से उत्तराखंड इकाई संचालित नहीं होगी।
एआईसीसी (AICC) लिस्ट को लेकर उठे बवाल पर मीडिया से बातचीत में माहरा ने कहा कि प्रीतम सिंह अध्यक्ष रह चुके हैं। उन्हें सारी मजबूरियों का पता होगा। उन्होंने प्रीतम के समय जारी हुई लिस्ट से तुलना करते हुए कहा कि तब निर्वाचित श्रेणी में ही 41 सदस्य थे, अब 28 रह गए, पदेन सदस्य चार की जगह दो रहे। मनोनीत श्रेणी में 18 की जगह 13 नाम आए । माहरा ने कहा कि तिलकराज बेहड़ से वार्ता के बाद ही उनका नाम नहीं भेजा गया । माहरा ने कहा कि आरोप लगाने वालों को बताना चाहिए कि उनके वक्त उस वक्त सांसद प्रदीप टम्टा के अलावा मनोज तिवारी, हेमेश खर्कवाल एवं प्रो. जीतराम के नाम लिस्ट में क्यूं नहीं थे? माहरा ने कहा, हजारों कार्यकर्ता रोज सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे है। ऐसे में प्रीतम का बयान दुख देने वाला है।