Friday, June 2, 2023
No menu items!
Google search engine
Homeउत्तराखंडमदर्स डे पर नैनीताल पुलिस ने एक मां के चेहरे पर...

मदर्स डे पर नैनीताल पुलिस ने एक मां के चेहरे पर लौटाई मुस्कान, खोए हुए बच्चे को ढूंढकर मां को दिया उपहार

नैनीताल पुलिस ने आज रविवार को मदर्स डे पर एक मां के चेहरे पर फिर से मुस्कान ला दी, जब उनका 03 वर्ष का बेटा खेलते–खेलते घर से दूर चला गया काफी ढूढने के बाद जब बच्चा नहीं मिला तो,किसी अनहोनी के डर से और परेशान माता स्वीटी यादव पत्नी महेश यादव ने मंडी चौकी में जाकर प्रार्थना पत्र दिया की उनका पुत्र माहिर यादव जो मात्र 3 वर्ष का है। कही खो गया है। इस पर मामले की गंभीरता को समझते हुए भूपेंद्र सिंह धोनी क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी के निर्देशन में जगदीप सिंह नेगी प्रभारी मंडी चौकी के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वार सभी सीसीटीवी को चेक करने,स्थानीय लोगों से बच्चे के बारे में पूछताछ कर तथा मुखबिरी से प्राप्त सूचना के आधार पर बच्चे को पुरानी आईटीआई हल्द्वानी से सकुशल बरामद कर उनकी माता के सुपर्द किया गया। इस दौरान पुलिस टीम में एसआई जगदीप सिंह नेगी प्रभारी मंडी चौकी, कांस्टेबल अर्जुन फर्त्याल व दीवान नाथ मौजूद रहें।

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

ताजा खबरें