Thursday, March 28, 2024
No menu items!
Homeउत्तराकाशीचारधाम यात्रा के दौरान घोड़े-खच्चरों की हो रहीं मौत पर पशुपालन मंत्री...

चारधाम यात्रा के दौरान घोड़े-खच्चरों की हो रहीं मौत पर पशुपालन मंत्री सौरभ बहुगुणा ने दिखाई सख्ती, कहा घोड़े-खच्चरों की मौत होगी तो संचालक के खिलाफ दर्ज होगी एफआईआर

रुद्रप्रयाग। चारधाम यात्रा शुरु होने के बाद से केदारनाथ यात्रा मार्ग पर हो रही घोड़े-खच्चरों की मौत पर पशुपालन मंत्री सौरभ बहुगुणा ने अपना दुख जाहिर करते हुए कहा की केदारनाथ यात्रा में घोड़े-खच्चर अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं, लेकिन घोड़ा-खच्चर संचालक इन बेजुबानों की कोई देखभाल नहीं कर रहे हैं, जिस कारण कई घोड़े खच्चर अपना दम तोड़ रहें हैं। कहा की पूरा दिन पैदल मार्ग पर घोड़े-खच्चर दौड़ाए जा रहे हैं, लेकिन उन्हें आराम नहीं दिया जा रहा हैं, जिससे आराम नहीं मिलने से उनकी मौत हो रही है। जिस पर उन्होंने सख्ती दिखाते हुए कहा की ऐसे घोड़ा खच्चर संचालकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाएगी। साथ ही उसके विरुद्ध नियमानुसार आवश्यक कार्रवाई भी की जाएगी।

मंत्री बहुगुणा ने जिलाधिकारी एवं संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि केदारनाथ यात्रा मार्ग में संचालित हो रहे घोड़े खच्चरों का समुचित ध्यान रखा जाए, वहीं यात्रा मार्ग में पीने के पानी व चारे की उचित व्यवस्था की जाए। कहा की एक दिन में पचास प्रतिशत घोड़े खच्चरों का संचालन किया जाए और घोड़े खच्चरों को एक दिन का आराम जरूर दिया जाए।
कहा की घोड़े खच्चरों से डबल चक्कर नहीं लगाए जाएंगे। इसके लिए उन्होने पुलिस एवं संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये कि यदि किसी हाॅकर और संचालक द्वारा ऐसा किया जाता है तो उसके विरुद्ध नियमानुसार आवश्यक कार्रवाई की जाए। इसके साथ ही उन्होंने घोड़ा पड़ाव में घोड़े खच्चरों के रहने के लिए टिन शेड तैयार करने को लेकर उपजिलाधिकारी ऊखीमठ को प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए।

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -

ताजा खबरें