Thursday, November 30, 2023
No menu items!
Homeउत्तराखंडनैनीताल : विक्रम स्याल बने रोटरी मंडल 3110 के उप डिस्ट्रिक्ट गवर्नर...

नैनीताल : विक्रम स्याल बने रोटरी मंडल 3110 के उप डिस्ट्रिक्ट गवर्नर

नैनीताल ::- लखनऊ में आयोजित रोटरी के आगामी सत्र 2023-2024 के आरम्भ के उद्घोषणा समारोह के दौरान रोटरी क्लब नैनीताल को मिली क्रिसमस के बड़े दिन की नई सौग़ात। इस अवसर पर आगामी सत्र के डिस्ट्रिक्ट गवर्नर विवेक गर्ग ने रोटरी क्लब नैनीताल के पूर्व अध्यक्ष एवं क्लब ट्रेनर विक्रम स्याल को मंच पर आमंत्रित कर उनका विशेष सम्मान किया और विक्रम स्याल को वर्ष 2023-2024 के सत्र के लिए सहायक / उप डिस्ट्रिक्ट गवर्नर का कार्यभार दिया गया।

इस अवसर पर रोटरी इंटर्नैशनल के पूर्व अध्यक्ष शेखर मेहता , डिस्ट्रिक्ट 3110 के डिस्ट्रिक्ट गवर्नर पवन अग्गरवाल , डिस्ट्रिक्ट ट्रेनेर पीडीजी डीबसी शुक्ला और रोटरी क्लब नैनीताल के भावी अध्यक्ष नरइंदर लामबा तथा अनेकों रोटेरीयन उपस्थित थे।

ज्ञात हो कि रोटरी के अगामी सत्र में रोटेरीयन नरइंदर लामबा रोटरी क्लब नैनीताल के अध्यक्ष पद की शपथ जुलाई 2024 में लेंगे और अपनी नई कार्यकारिणी समिति की घोषणा करेंगे ।

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -

ताजा खबरें