नैनीताल :केंद्रीय रक्षा मंत्री अजय भट्ट ने रामगढ़ मे स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की मूर्ति पर माल्यार्पण करते हुए दी श्रद्धांजलि

Spread the love

नैनीताल::- केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री,सांसद अजय भट्ट ने रामगढ़ मे स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों, स्वर्गीय शिव नारायण सिह नेगी एव थनसिह नेगी की मूर्ति पर माल्यार्पण एव नमन करते हुए श्रद्धांजलि दी ।

केंद्रीय मंत्री भट्ट ने रामगढ़ में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी महात्मा गांधी पंडित गोविंद बल्लभ पंत सहित अन्य स्वाधीनता संग्राम के सेनानियों को नमन किया तथा उनकी मूर्ति पर माल्यार्पण किया इस दौरान भट्ट ने कहा कि यह देश हमेशा अपने स्वाधीनता संग्राम सेनानियों के बलिदान को याद रखेगा उन्होंने कहा कि रामगढ़ भी ऐसे ही महापुरुषों की भूमि है।

इस दौरान नैनीताल डिस्टिक कोऑपरेटिव बैंक के चेयरमैन राजेंद्र इस मौके पर अध्यक्ष कॉपरेटिव बैंक राजन सिंह नेगी, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष कुंवर सिंह नेगी, सांसद प्रतिनिधि गोपाल रावत, मंडल महामंत्री हेम राज सिंह, अकित पांडे , पुष्पांजलि, उप जिला धिकारी राहुल शाह, योगेश मेहरा आदि जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।


Spread the love