Thursday, December 7, 2023
No menu items!
Homeउत्तराखंडनैनीताल : कुमाऊं विश्वविद्यालय शिक्षक संघ कूटा ने संस्कृत विभाग डीएसबी...

नैनीताल : कुमाऊं विश्वविद्यालय शिक्षक संघ कूटा ने संस्कृत विभाग डीएसबी परिसर के पूर्व विभागाध्यक्ष प्रो. जगन्नाथ जोशी के निधन पर किया गहरा दु:ख व्यक्त

नैनीताल ::- कुमाऊं विश्वविद्यालय शिक्षक संघ कूटा ने संस्कृत विभाग डीएसबी परिसर के पूर्व विभागाध्यक्ष प्रो. जगन्नाथ जोशी के निधन पर गहरा दु:ख व्यक्त किया है तथा उन्हें श्रद्धांजलि दी है। प्रो.जोशी प्रो. और संस्कृत विभागाध्यक्ष, कुमाऊं विश्वविद्यालय नैनीताल डी लिट मानद उपाधि, शास्त्री, राष्ट्रीय संस्कृत संस्थान ( मानव संसाधन मंत्रालय, भारत सरकार ) द्वारा शास्त्रचूड़ामणि विद्वान उपाधि, यूजीसी वृहत शोध परियोजना में कुमाऊं में ज्योतिष परंपरा के प्रधान अन्वेषक ,कई पुस्तकों के रचयिता, व्याख्याकार और संपादक रहे। उन्होंने अनेक मूल लेखन, व्याख्या और संपादन के रूप में पुस्तकें लिखी। प्रो.जोशी का तल्लीताल तथा हल्द्वानी में आवास है उनकी पुत्री प्रो. कमला पंत एमबीपीजी कॉलेज में संस्कृत की प्रोफेसर है तथा बेटा बेंगलुरु में रहते है। प्रो.

जोशी 1998में सेवा निवृत हुए । प्रो.जोशी का निधन बेंगलुरु में हुआ तथा वही अंतिम संस्कार किया गया। कूटा अध्यक्ष प्रो.ललित तिवारी ,डॉ. विजय कुमार ,डॉ. सोहैल जावेद ,डॉ. दीपक कुमार ,डॉ.दीपिका गोस्वामी ,डॉ. प्रदीप ,डॉ. पैनी जोशी ,डॉ.गगन होती ,डॉ.मनोज धूनी ,डॉ. सीमा चौहान ने शोक व्यक्त किया है।

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -

ताजा खबरें