नैनीताल :राजकीय पॉलिटेक्निक नैनीताल की वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता 2022 का हुआ समापन

Spread the love

नैनीताल ::- राजकीय पॉलिटेक्निक नैनीताल की वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता 2022 का समापन शुक्रवार को डीएसए मैदान मल्लीताल में पुरुस्कार वितरण एवं मार्च पास्ट के साथ हुआ। आज के कार्यक्रम में 1500 मीटर छात्र वर्ग, 4*100 रीले छात्र एवं छात्रा वर्ग, जेवलिन थ्रो छात्र एवं छात्रा वर्ग एवं 100 मीटर छात्र एवं छात्रा वर्ग का आयोजन किया गया जिसमे बृजेश मेहरा, त्रिशूल हाउस, विजय कुमार, मीनाक्षी बिष्ट, दर्शन सिंह अधिकारी, श्वेता जग्गी रहे।

आज के कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आरपी गुप्ता निदेशक, उत्तराखंड तकनीकी शिक्षा विभाग एवं दीपांकर बैनर्जी निदेशक, एरीज थे, जिन्होंने सभी छात्रों को अपने आशीर्वचन से अभिभूत किया एवं इस वर्ष के संस्था के छात्र विजेता दर्शन सिंह अधिकारी इलेक्ट्रिकल द्वितीय वर्ष, छात्रा विजेता मीनाक्षी बिष्ट सिविल द्वितीय वर्ष एवं हाउस विजेता एवरेस्ट को पुरुस्कृत किया।

प्रधानाचार्य पीआर पटेल महोदय ने बच्चों का मनोबल एवं साथ ही छात्रों को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। विशिष्ट अतिथि के रूप में हिमांशु महर, प्रबधक, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, हाई कोर्ट, नैनीताल एवं भगवत सिंह रावत, सभासद, नारायण नगर रहे।

संस्था के क्रीड़ाधिकारी नवनीत मिश्र, क्रीड़ा इंचार्ज राजेश लोहनी एवं सहभागी शिक्षकगण आनंद सिंह बिष्ट, नीरज वर्मा, शांतनु वर्मा , सुमित किमोठी, लक्ष्मी गोस्वामी, रूचिता जोशी, जया बोहरा, कविता नेगी, सुभाष पांडे, जानकी बिष्ट, राजेश पांडेय एवं हरेंद्र देव जी ने प्रतियोगिताओं को संपन्न करवाने में अपना बहुमूल्य समय एवं उत्साह दिखाया। अनाउंसिंग एवं रिकॉर्डिंग कमीटी में विभागाध्यक्ष प्रतिभा आर्या , अनिल आर्या, भावना आर्या एवं लेनिन पंत ने लगातार प्रतिस्पर्धियों का उत्साहवर्धन किया । फार्मेसी के छात्र छात्राओं ने फर्स्ट एड टीम के रूप में अपने दायित्यों का निर्वहन किया ।


Spread the love