नैनीताल। इस बार देश अपना 78वां स्वतंत्रता दिवस मनाने जा रहा है जिसकों लेकर प्रधानमंत्री ने सभी देश वासियों से हर घर तिरंगा लगाने की अपील की है। स्वतंत्रा दिवस के 78वें कार्यक्रम को भव्य बनाने और हर घर तिरंगा फहराने को लेकर आज नैनीताल जिले के भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष देवेंद्र ढैला ने राज्य अतिथि गृह में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की। उन्होंने बताया भाजपा कार्यकताओं द्वारा घर-घर झंडा वितरण करने, 11 अगस्त को भाजपा युवा मोर्चा द्वारा नगर में झंडा यात्रा निकालने के साथ ही शहीद स्मारक स्थलों पर सफाई अभियान चलाया जाएगा। देवेंद्र ढेला ने कहा कि 15 अगस्त के अवसर पर केंद्र सरकार द्वारा हर घर तिरंगा अभियान चलाया जा रहा है। जिसका उद्देश्य लोगों को भारत की स्वतंत्रता के 78वें वर्ष का सम्मान करने के लिए तिरंगा ले जाने और फहराने के लिए प्रोत्साहित करना है।