Friday, March 29, 2024
No menu items!
Homeउत्तराखंडनैनीताल– ऑल इंडिया कॉन्फ्रेंस ऑफ इंटेलेक्चुअल्स द्वारा कुविवि के कुलपति प्रो. एनके...

नैनीताल– ऑल इंडिया कॉन्फ्रेंस ऑफ इंटेलेक्चुअल्स द्वारा कुविवि के कुलपति प्रो. एनके जोशी को उत्तराखंड रत्न से किया गया सम्मानित

नैनीताल। ऑल इंडिया कॉन्फ्रेंस ऑफ इंटेलेक्चुअल्स द्वारा रविवार को एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ कुमाऊं विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. एनके जोशी द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया।वहीं भारतीय शहीद सैनिक विद्यालय के बाल सैनिकों ने वंदना और स्वागत गीत प्रस्तुत किया।
इस दौरान ऑल इंडिया कॉन्फ्रेंस ऑफ इंटेलेक्चुअल्स के तत्वधान में समाज के विभिन्न क्षेत्रों में विशिष्ट कार्य कर रहे लोगों को सम्मानित किया गया।
जिसमें दिल्ली रत्न हिमांशु राय शर्मा डायरेक्टर पोलो ग्रुप ऑफ कंपनी , डॉ. सुधा रानी सिंह उत्तर प्रदेश रत्न, प्रोफेसर एनके जोशी कुलपति कुमाऊं विश्वविद्यालय को उत्तराखंड रत्न, उस्मान खान उत्तराखंड रत्न, डॉ. रश्मि पंत को उत्तराखंड रत्न, डॉ. किरण डांगी, डॉ. अनिल को महाराष्ट्र रत्न, डॉ. सिया सेठ को हरियाणा रत्न, कुंवर प्रतीक सिंह को मेरठ रत्न प्रदान किया गया।
बता दें की इस संगोष्ठी का आयोजन ऑल इंडिया कॉन्फ्रेंस ऑफ इंटेलेक्चुअल्स द्वारा बीते 44 वर्षों से किया जा रहा है। इस दौरान प्रोफेसर नीता बोरा शर्मा द्वारा संगोष्ठी में आए सभी अतिथियों का स्वागत किया गया।
इस दौरान कुलपति प्रो.एनके जोशी ने मानवता राष्ट्रवाद और शांति विषय पर अपना व्याख्यान दिया जिन्होंने इस बात पर बल दिया कि सभी लोग अपने कर्तव्यों पर ध्यान देते हुए अपने अपने कार्यों को करें ।
साथ ही कहा की सभी देशवासियों के मन में अपने राष्ट्र के प्रति समर्पण का भाव होना चाहिए।

र्कायक्रम को डॉ. ललित तिवारी निदेशक शोध एवं प्रसार,शोफिया प्राध्यापक मेरठ , डॉ. एस यू खान, डॉ. किरन डांगे,चन्द्रलोक, डॉ. रश्चि पन्त,उस्मान खान, डॉ. पुरी ने सम्बेधित किया।

कार्यक्रम में डॉ. एस यू खान , अनुश्री अभय शर्मा राष्ट्रीय सचिव पीएन शर्मा ,हरिशंकर, डॉ. रश्मि पंत, डॉ. खेश डॉ. भूमिका, निखिल बिष्ट,पंकज सिह,विशन सिह मेहता सैनिक स्कूल,चन्द्रलोक, सायेन्द्र तिवारी,धीरज, इन्दर, अविनाश, कविता रावत,यश,राकेश, पंकज,
हल्द्वानी एमबीपीजी कालेज के शोद्यार्थी व प्राध्यापक समिमलित हुए।

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -

ताजा खबरें