Friday, April 26, 2024
No menu items!
Homeउत्तराखंडनैनीताल– अपर जिलाधिकारी अशोक जोशी ने मानसून सत्र 2022–23 में आपदा से...

नैनीताल– अपर जिलाधिकारी अशोक जोशी ने मानसून सत्र 2022–23 में आपदा से निपटने के लिए कार्ययोजना तैयार करने के दिए निर्देश

नैनीताल। अपर जिलाधिकारी अशोक जोशी ने जानकारी देते हुए बताया कि मानसून सत्र 2022-23 की आपदा प्रबन्धन तैयारियों को लेकर मानवीय एवं यांत्रीकीय संसाधनों की सूचना को अद्यतन करते हुये विभागीय आपदा प्रबन्धन कार्ययोजना तैयार की जानी है।
इस हेतु एडीएम ने समस्त विभागीय अधिकारियों को निर्देेशित किया है कि 17 मई तक विभागीय कार्ययोजना उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। कार्ययोजना में आपदा से संवेदनशील स्थानों हेतु तैनात टीमों/उपकरणों का पूर्ण विवरण, उपजिलाधिकारीयों को समस्त तहसील, आपदा नियंत्रण कक्ष तथा बाढ़/आपदा चौकियों पर कार्मिकों की तैनाती करते हुए इनका सुचारू संचालन, राहत केन्द्र व राहत शिविरों का चिन्हिीकरण/सत्यापन तथा प्रत्येक आपदा संवेदनशीन ग्रामों के 10-10 प्रशिक्षित/अप्रशिक्षत ग्रामवासियों के दूरभाष का संकलन करते हुए कार्ययोजना में समाहित करें। कार्ययोजना हेतु विवरण ईमेल deocnainital@gmail.com पर हार्ड एवं साफ्ट फॉर्मेट पर उपलब्ध कराया जाए।

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -

ताजा खबरें