Wednesday, June 7, 2023
No menu items!
Google search engine
Homeउत्तराखंडसीएम के जनसंपर्क अधिकारी का चालान माफी के लिए एसएसपी को लिखा...

सीएम के जनसंपर्क अधिकारी का चालान माफी के लिए एसएसपी को लिखा हुआ पत्र सोशल मीडिया पर हो रहा वायरल

सरकार के आदेशानुसार यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों पर पुलिस अधीक्षकों द्वारा कार्रवाई की जा रहीं है। वहीं जिलें के यातायात निरीक्षक का चालान करना सरकार को नागावार गुजर गया। सीएम के जनसंपर्क अधिकारी ने एसएसपी बागेश्वर को पत्र लिखकर चालान माफ करने के लिखित आदेश दे दिए।

सोशल मीडिया में गुरूवार की रात से सीएम के जनसंपर्क अधिकारी नंदन सिंह बिष्ट द्वारा एसएसपी बागेश्वर को लिखा पत्र वायरल हो रहा है जिसमें उन्होंने स्पष्ट लिखा है कि 29 नवंबर को यातायात पुलिस बागेश्वर द्वारा वाहन संख्या यूके-02 सीए 0238, यूके-04 सीएम 5907 व यूके-02 सीए 1238 के चालान को निरस्त करने के आदेश सीएम द्वारा दिए गए हैं। परिवहन एप में इन नंबरों की डिटेल लेने पर यूके02 सीए- 1238 व 0238 मनोज शाह के हैं जबकि अन्य एक वाहन हरीश कुमार शाह के नाम पर हैं।

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

ताजा खबरें