Saturday, September 23, 2023
No menu items!
Homeउत्तराखंडहल्द्वानी के  कुशाग्र ने एनडीए में की दूसरी रैंक हासिल

हल्द्वानी के  कुशाग्र ने एनडीए में की दूसरी रैंक हासिल

कठिन परिश्रम और लगन से कोई बी लक्ष्य हासिल किया जा सकता है, ये कहावत हमेशा ही चरितार्थ हुई है, बस जरूरत है तो अपने लक्ष्य पर अडिग रहने की, जिससे आप अपना मुकाम हासिल कर सके। जी हां कुछ ऐसा ही लक्ष्य लेकर हल्द्वानी के बेटे ने एनडीए में दूसरी रैंक हासिल कर प्रदेश और क्षेत्र का नाम भी रोशन किया है, हल्द्वानी के कुशाग्र दुर्गापाल ने एनडीए परीक्षा में दूसरी रैंक प्राप्त कर माता पिता का सम्मान भी बढाया है, वहीं कुशाग्र की इस सफलता पर क्षेत्रवासियों में खुशी की लहर है। उन्होंने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर अपनी खुशी का इजहार किया। दरअसल कुशाग्र ने अपनी आठवीं तक की पढ़ाई निर्मला कॉन्वेंट स्कूल से पूरी की। नवीं से 12वीं की पढ़ाई सैनिक स्कूल घोड़ाखाल से की। कुशाग्र के पिता ललित मोहन दुर्गापाल व्यवसायी और माता ललिता दुर्गापाल आंगनबाड़ी कार्यकर्ता हैं। कुशाग्र की बहन कौशाम्बी दुर्गापाल वनस्थली राजस्थान से बीए, बीएड कत्थक की पढ़ाई करती हैं। कुशाग्र ने अपनी सफलता का श्रेय गुरुजनों, माता-पिता और बड़ी बहन को दिया है। कुशाग्र ने बताया कि सैनिक स्कूल में उन्हें वह माहौल मिला जिससे वह अपने लक्ष्य को पूरा कर पाए। कक्षा 12 वीं में एकेडमिक कैप्टन भी रहे। हॉकी, बैडमिंटन और फुटबॉल में भी उनकी रुचि है। कुशाग्र ने बताया कि उन्होंने कक्षा सातवीं में इंडियन नेवल एकेडमी की एक डॉक्युमेंट्री देखी थी। जिसे देखने के बाद उनमें नेवी जॉइन करने की इच्छा जागी। फिर जानकारी लेने पर पता चला कि इंडियन नेवी के लिए सैनिक स्कूल से सिलेक्शन रेट अच्छा है। इसके बाद आठवीं कक्षा से सैनिक स्कूल के लिए तैयारी की। एनडीए में कुशाग्र ने नेवी जॉइन करने का चयन किया है।

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -

ताजा खबरें