Sunday, June 4, 2023
No menu items!
Google search engine
Homeउत्तराखंडपिथौरागढ़ की ऐपण आर्टिस्ट नीशू पुनेठा द्वारा बनाए ऐपण कला के इस...

पिथौरागढ़ की ऐपण आर्टिस्ट नीशू पुनेठा द्वारा बनाए ऐपण कला के इस कदर मुरीद हुए कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत कि दे दिया ऐपण से बनी टेबल बनाने का ऑर्डर

पिथौरागढ़। कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत पिथौरागढ ऐपण आर्टिस्ट नीशू पुनेठा द्वारा बनाए गए ऐपण कला के मुरीद हुये और जमकर तारीफ की। एक दिवसीय भ्रमण कार्यक्रम के तहत कुमाऊं आयुक्त दिपक रावत को ऐपण आर्टिस्ट नीशू पुनेठा ने अपने हाथो की बनाई नेम प्लेट और ऐपण की बनी ब्रह्म कमल की टोपी सप्रेम भेट की। निशा की कलाकारी को देख मंडलायुक्त काफी प्रभावित हुए और ऐपण से बनी एक टेबल बनाने का आडॅर भी दिया है।

बता दें की निशा पुनेठा विलुप्त हो रही ऐपण कला को संरक्षित करने का काम कर रही है। कलेक्ट्रेट से लेकर सरकारी दफ्तरों पर नीशू पुनेठा के हाथ के बने सूचना बोर्ड लगाये गये है। इसके अलावा नीशू पुनेठा बच्चो और पुलिस परिवार की महिलाओ को भी ऐंपण सिखाकर आत्मनिर्भर बना रही है। निशा को जब मंडलायुक्त दीपक रावत के पिथौरागढ आने की सूचना मिली तो उन्होने मात्र दो दिन में ही ऐपण की नेम प्लेट और ब्रहमकमल की टोपी बना डाली। मंडलायुक्त ने नीशू के कार्यो की सराहना करते हुए कहा वो पहाड की लोक कला को पुनर्जीवित करने के लिए बेहतरीन कार्य कर रही है।

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

ताजा खबरें