हल्द्वानी के पहुंचे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सुशीला तिवारी अस्पताल का निरीक्षण करने के बाद आगे की तरफ बढ़ रहें थे कि तभी अचानक लंबे समय से अपनी विभिन्न मागों को लेकर आंदोलन कर रहे उपनल कर्चारियों ने मुख्यमंत्री का घेराव कर दिया।
इस दौरान अस्पताल में काम करने वाली एक महिला ने मुख्यमंत्री के आगे अपनी मांगों को लेकर गिड़गिड़ाने लगी और कहा कि उनके बच्चे रोड पर है, उनकी आर्थिक स्थिति काफी दयनीय है। बता दें कि उपनल के कर्मचारी नियमितीकरण समान कार्य के अनुरूप समान वेतन और बीते महीनों पहले किए गए, हड़ताल के दौरान 78 दिन का वेतन दिए जाने की मांग कर रहे हैं। वहीं कर्मचारियों ने मुख्यमंत्री से कहा उनके साथ मुख्यमंत्री के करीबी लोगों ने धोखा किया है,जिससे भाजपा सरकार की पोल खुलती हुई नजर आई।