Saturday, September 23, 2023
No menu items!
Homeउत्तराखंडकांवड़ यात्रा 2023: उत्तराखंड पहुंचेंगे 3 करोड़ से ज्यादा कांवड़िए! उत्तराखंड सरकार...

कांवड़ यात्रा 2023: उत्तराखंड पहुंचेंगे 3 करोड़ से ज्यादा कांवड़िए! उत्तराखंड सरकार ने केंद्र से मांगी पैरामिलिट्री फोर्स

प्रदेश में 4 जुलाई से कांवड़ यात्रा शुरू हो रही है। इस बार कांवड़ यात्रा में करीब 3 करोड़ कांवड़ियों के आने की उम्मीद है। उत्तराखंड की जनसंख्या के दोगुने से ज्यादा कांवड़ियों के आने से व्यवस्था बनाना सरकार के लिए बड़ी चुनौती है। राज्य सरकार ने केंद्र से 12 कंपनी पैरामिलिट्री फोर्स की मांग की है। इसके साथ ही 16 जून को कांवड़ यात्रा की तैयारी को लेकर इंटरस्टेट बैठक हो रही है।

उत्तराखंड पुलिस के लिए जुलाई का महीना खासा चुनौती भरा होने जा रहा है। दरअसल राज्य में कांवड़ मेले को लेकर इस बार 3 करोड़ श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना है। ऐसे में पुलिस विभाग इतनी बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावनाओं के बीच तैयारियों में जुट गया है। खास बात यह है कि केंद्र सरकार से पैरामिलिट्री फोर्स भी मांगी जा रही है। 4 जुलाई से शुरू होने जा रही कांवड़ यात्रा के लिए पुलिस अलर्ट मोड में आ गई है। आपको बता दें कि कांवड़ मेले में हर साल करोड़ों श्रद्धालु पहुंचते हैं। इस बार भी करीब तीन करोड़ श्रद्धालुओं के कांवड़ मेले में उत्तराखंड पहुंचने की उम्मीद है। प्रदेश की जनसंख्या से करीब 2 गुना ज्यादा श्रद्धालुओं के उत्तराखंड पहुंचने की स्थिति में पुलिस विभाग के सामने सबसे बड़ी चुनौती है। इस दौरान सबसे बड़ी चुनौती ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त रखने की होती है। साथ ही सुरक्षा व्यवस्था में भी बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों की तैनाती की जाती है। खास बात यह है कि इस बार भारत सरकार से पैरामिलिट्री फोर्स भी मांगी जा रही है। हालांकि इससे हटकर उत्तराखंड में तमाम जिलों की पुलिस को भी कांवड़ मेला क्षेत्रों में तैनाती दी जाएगी। केंद्र सरकार से 12 कंपनी अर्ध सैनिक बलों की मांगी गई है। साथ ही बम निरोधक दस्ता और खोजी कुत्तों को भी इस दौरान कांवड़ मेला क्षेत्र में तैनात किया जाएगा।

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -

ताजा खबरें