Thursday, December 7, 2023
No menu items!
Homeउत्तराखंडनैनीताल : कुमाऊँ विश्वविद्यालय के डॉ.राजेंद्र प्रसाद विधि संस्थान मे मनाया...

नैनीताल : कुमाऊँ विश्वविद्यालय के डॉ.राजेंद्र प्रसाद विधि संस्थान मे मनाया अंतर्राष्ट्रीय शांति दिवस

नैनीताल :::- कुमाऊँ विश्वविद्यालय के “डॉ राजेंद्र प्रसाद विधि संस्थान” मे “अंतर्राष्ट्रीय शांति दिवस” मनाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता विभागाध्यक्ष “डॉ. दीपाक्षी जोशी” द्वारा की गई। कार्यक्रम का संचालन एलएलएम, राघव गुप्ता द्वारा किया गया।

इस अवसर पर प्रवक्ता डॉ.वीके रंजन ने गौतमबुद्ध के द्वारा बताये उपबंधो को साझा किया। साथ ही प्रवक्ता सागर पाटनी द्वारा शांति दिवस पर छात्रों को शांति और सुरक्षा के नियम व प्रावधान बताये गए। विश्व शान्ति दिवस के इस कार्यक्रम में छात्र छात्राओं द्वारा भाषण, कविताएं व पोस्टर द्वारा इस वर्ष के संयुक्त राष्ट्र के थीम “एंड रेसिजम बिल्ड पीस” पर प्रकाश डाला गया।

इस दौरान कार्यक्रम में डॉ. मानवेंद्र गुसाईं, डॉ. कविता, डॉ. शशि प्रभा, डॉ. उजमा, नवम मल्होत्रा, समीची कांडपाल, हिमांशु बिष्ट, नव्या, मृदुल कुमार, निष्ठा जोशी, मलए रावत, मुमशाद हुसैन, अविकल बिष्ट, मृत्युंजय आदि शमिल रहे।

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -

ताजा खबरें