Thursday, November 30, 2023
No menu items!
Homeउत्तराखंडहल्द्वानी : कुमाऊंनी पिछौड़ा पर आधारित तकनीकी प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारम्भ

हल्द्वानी : कुमाऊंनी पिछौड़ा पर आधारित तकनीकी प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारम्भ

हल्द्वानी ::- कुमाऊंनी पिछौड़ा पर आधारित तकनीकी प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारम्भ जिला उद्योग हल्द्वानी में हुआ।

कार्यालय जिला उद्योग केन्द्र, हल्द्वानी में मुख्य विकास अधिकारी डॉ.संदीप तिवारी की अध्यक्षता में कुमाऊंनी पिछौड़ा पर आधारित दो माह के प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। यह प्रशिक्षण 19 नवम्बर से 08 जनवरी 2023 तक चलेगा।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये डॉ. संदीप तिवारी ने प्रशिक्षण प्राप्त कर रही महिलाओं का हौसला बढ़ाते हुए, मार्गदर्शन किया, उन्होंने कहा कि, देश के विकास में महिलाओं की शतप्रतिशत भागीदारी बहुत आवश्यक है। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम से महिलाओं को स्वावलम्बी बनाने के साथ ही उनकी आय के श्रोत विकसित करने का प्रयास जिला उद्योग केन्द्र द्वारा किया जायेगा।
जिला उद्योग केन्द्र, के महाप्रबन्धक सुनील कुमार पन्त ने बताया कि, उत्तराखण्ड हथकरघा एवं हस्तशिल्प विकास परिषद उद्योग निदेशालय उत्तराखण्ड देहरादून द्वारा चयनित उत्पादों को India Gl [Geographical Indiction) के तहत पंजीकरण हेतु आवेदित किया गया है, ताकि कुमाऊंनी संस्कृति को जीवंत रखा जा सके। वर्तमान समय में कुमाऊंनी पिछोडे की मांग देश ही नहीं अपितु विदेशों तक में की जा रही है। जिससे कुमाऊंनी संस्कृति को तो बढ़ावा मिलेगा ही, साथ ही स्थानीय स्तर पर महिलाओं को रोजगार से भी जोड़ा जा सकेगा। इसी उद्देश्य को दृष्टिगत रखते हुए उक्त तकनीकी प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।
कार्यक्रम में लीड बैंक प्रबन्धक बीएस चौहान, जिला उद्योग केन्द्र, पूर्व प्रभारी महाप्रबन्धक योगेश चन्द्र पाण्डेय, निर्मला सोसियल रिसर्च डवलेपमेंट सोसाइटी के निदेशक एस0के0 भटनागर, मास्टर ट्रेनर चन्द्रसेन अग्रवाल के साथ ही अन्य अधिकारी एवं प्रशिक्षार्थी महिलाएं उपस्थित थे।

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -

ताजा खबरें