नैनीताल ::- डीएसए मैदान में 26वीं इन्टर स्कूल बास्केटबाल प्रतियोगिता का उद्घाटन करने से पूर्व क्लब के सदस्य स्व.जगजीत सिंह (लक्की) की याद में 2 मिनट का मौन रखा गया एवं शोक संवेदना प्रकट की गयी।
26वी इन्टर स्कूल बास्केट बाल प्रतियोगिता का उद्घाटन डी. एसए महासचिव अनिल गढ़िया , अध्यक्ष राम सेवक सभा मनोज शाह, भुवन बिष्ट ने संयुक्त रूप से किया। उसके पश्चात मैचों का प्रारम्भ किये गया। पहला मुकाबला बिशप शां नैनीताल ने भारतीय शहीद सैनिक विद्यलय को 12 अंको के मुकाबले 14 अंको से हराया। दूसरा मुकाबला सैनिक स्कूल घोड़ाखाल ने सरस्वती विहार दुर्गापुर की B टीम को 17 अंको के मुकाबले 35 अंको से हराया।
तीसरा मुकाबला सरस्वती विहार दुर्गापुर ए टीम ने जी डि. गोयन्का नौकुचियाताल को 13 अकों के मुकाबले 48 अंको से हराया।
चौथा मुकाबला वुड ब्रिज डोव ल्वॆशाल ने लोंग व्यू पब्लिक स्कूल को 9 अकों के मुकाबले 33 से हराया। पांचवा मुकाबला यूनिवर्सल स्कूल हल्द्वानी ने सनवाल स्कूल
नैनीताल को 18 अंको के मुकाबले 55 अंकों से हराया।
शुक्रवार के छठे मैच में गुरुतेग बहादुर स्कूल हल्द्वानी ने ग्रेट मिशन हल्द्वानी को 20 अंको के मुकाबले 22 अंकों से हराया। आज का सातवा मैच बेर्शेबा हल्द्वानी ने बिरला विद्या नैनीताल को 12 के मुकाबले 25 अंको से हराया।
12 नवंबर को प्रतियोगिता के क्वाटर फाइनल 12 बजे से प्रारम्भ होगा। 13 नवंबर प्रात: सेमीफाइनल एवं सांयकाल में फाइनल होगा।
इस दौरान स्कोर निणार्यक आनन्द सिंह खम्पा, हरीश चौधरी, दिनेश वर्मा, राजीव गुप्ता, नीरज, समीर अली, विनोद कनारी, हरीश जोशी फैजान, फरीद अहमद, ज्ञान सिंह रहे।